नगर निगम के सभागार में शनिवार को बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से निगम के उप मेयर प्रकाश सेठ,उप नगर आयुक्त प्रभारी रोहित सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय सिंह समेत निगम के वार्ड पार्षद, निगम कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से सरकार की ओर से संचालित विकास कार्य, 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत कार्य, पेयजल, रोड़,नाली समस्या सहित कई योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सभी वार्ड पार्षदों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्या को बैठक में प्रस्तुत किया।
उपमहापौर प्रकाश सेठ ने बताया कि ₹25 करोड़ निगम को खर्च के लिए मिलने की बात कही गई है। जिसका 50% पेयजल समस्या और बचे 50% शहर के चौक चौराहों का रंग रोगन, समेत शहर से संबंधित कामों में खर्च किए जाएंगे। बताया गया कि बैठक में जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, होल्डिंग टैक्स समेत तमाम कामों को निश्चित तिथि में पूरा कर देने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
इसके अलावे विगत कुछ वर्षों से लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि अभी तक नहीं पहुंची है। इन राशि को कैसे जल्द से जल्द लाभुक के खाते में पहुंचे इसको लेकर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान वार्ड पार्षदों ने अपने 12- 14 महीने से लंबित मानदेय की भी बातें बोर्ड की बैठक में रखी। जिसको सदन ने गंभीरता से लेते हुए उपमेयर ने जल्द से जल्द सभी वार्ड पार्षदों को मानदेय दिलाने का भरोसा दिलाया।