गिरिडीह स्टेशन रोड में रेलवे ओवर ब्रिज एवं वेंडिंग जोन निर्माण के मुद्दे पर शनिवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयास से आसनसोल डिवीज़नल प्रबंधक, पूर्वी रेलवे मुकेश कुमार मीणा एवं गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी गिरिडीह पहुंचे। स्टेशन परिसर में डिविजनल प्रबंधक, सांसद, विधायक श्री सोनू, नगर निगम के पदाधिकारी, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, उप समाहर्ता एवं जिला के अन्य पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की गई।
बैठक में गिरीडीह स्टेशन रोड से झरियगादी को जोड़ने के लिए ROB के निर्माण में झारखंड सरकार के 50% हिस्सेदारी एवं योगदान के लिए झारखंड सरकार से बात करने की बात कहीं गई। रेलवे डिवीज़न द्वारा 15 दिनों में अनुमानित लागत का प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा इस पर DRM ने सहमति दे दी है। रेलवे बोर्ड से अप्रूवल दिलाने के बाद झारखंड को प्रस्ताव भेजने में सांसद मदद करेंगे ।
अंटा बंगला में 2 एकड़ 40 डिसमिल जमीन गिरीडीह नगर निगम को लीज पर देने की सहमति बनी। जल्द ही इस पर स्वीकृति की मुहर लगा दी जाएगी। साथ ही इस जमीन पर एक बड़ा मार्किट एवं वेंडिंग जोन बनाकर गांधी चौक एवं बड़ा चौक में लगनेवाले सारे वेंडरों को शिफ्ट किया जायेगा। ताकि गिरीडीह की जनता को जाम से मुक्ति मिल सकें। विधायक ने कहा कि गिरिडीह की समस्या के समाधान और जनता के हित में यह कार्य किए जा रहे। कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द इन कामों को पूरा कर दिया जाए।