Site icon GIRIDIH UPDATES

झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की और से झंडा मैदान में की गई बैठक, 1 मार्च को होने वाले धरने का तैयार हुआ मसौदा

Share This News

झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की और से प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार रविवार को झंडा मैदान में एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह कर रहे थे। इस दौरान बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु व इस और सरकार का ध्यान आकृष्ट को लेकर 1 मार्च को समाहरणालय परिसर के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। साथ ही 8 मार्च को विधानसभा के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।

इस दौरान अपनी मांगों को लेकर बताया गया कि झारखंड के तमाम होमगार्ड को बिहार होमगार्ड को मिलने वाली सारी सुविधाए दिया जाए। जिसमें ₹774 प्रति दिवस भर्ता, ग्रेच्युटी, पे स्केल, सेवा मुक्ति पर एकमुश्त डेढ़ लाख का भुगतान दिया जाए। साथ ही गिरिडीह जिले के तमाम अस्पतालों में प्रतिनियुक्त होमगार्डों का भत्ता भुगतान विगत मई 2019 से जनवरी 2020 तक का भुगतान आज तक नहीं हो पाया है। कोरोना के दौरान ड्यूटी में भी प्रतिनियुक्त जवानों का भत्ता भुगतान 15 दिनों का आज तक नहीं हो पाया है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए और इसका समाधान हेतु धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इन सभी बातों के अतिरिक्त एक जवान जिसका नाम शालिग्राम यादव जो देवघर निवासी था। उसकी मौत बीते 19 फरवरी को संदेहास्पद स्थिति में हो गया।

मौत की जांच उच्च पदाधिकारियों से करने एवं दोषियों के ऊपर कार्रवाई करने की मांग सरकार से की गई। साथ ही बैठक के दौरान उनके मृत आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया। बैठक के बाद इस संबंध में माननीय उपायुक्त को भी आवेदन दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से सुरेन्द्र प्र. सिंह, आनंद कुमार सिन्हा रामबचन भीमदेव राम गोविंद सिंह नरसिंह तिवारी कारू चौधरी अजय सिंह श्याम नंदन सिंह भगवान राय आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version