Site icon GIRIDIH UPDATES

शहर के सब्जी विक्रेताओं को हुट्टी बाज़ार में किया जाएगा शिफ्ट, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिए गए कई दिशा-निर्देश

Share This News

आज उपायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा, रोड टास्क फोर्स, यातायात व अन्य से संबंधित बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त द्वारा सड़क सुरक्षा, रोड टास्क फ़ोर्स, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर गहन विचार करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले के शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चौक-चौराहों के साफ-सफाई, उनके सौंदर्यीकरण व अन्य मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने कहा कि नगर निगम द्वारा 1054 फुटफाथ विक्रेताओं का पंजीयन किया गया है तथा सभी विक्रेताओं के बीच कार्ड का वितरण किया गया है। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा हुट्टी बाज़ार एवं मकतपुर हाट का सौंदर्यीकरण किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि सभी सब्जी विक्रेताओं को हुट्टी बाज़ार शिफ्ट करने का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किया जाएगा। जिससे कि आमजनों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया कि सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के समीप बने ऑटो स्टैंड को हटाते हुए सर्कस मैदान में ऑटो स्टैंड को शिफ्ट करें। इसके साथ ही उपायुक्त ने रोड कंट्रक्शन विभाग द्वारा क्रियाशील योजनाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इसके अलावा उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आवश्यकता अनुसार पर्याप्त मात्रा में ब्रीथ एनालाइजर सड़क सुरक्षा निधि से कराए करते हुए सड़क सुरक्षा के निर्मित कर्म एवं यातायात पुलिस निरीक्षक को अपने स्तर से निर्धारित निर्देशित करें कि वेे नियमित रूप से Druken Drive के विरुद्ध विभिन्न चौक-चौराहों पर सघन जांच अभियान चलाएं।

Exit mobile version