Site icon GIRIDIH UPDATES

स्वर्ण मोर्चा की ओर से आयोजित की गई बैठक, मुस्कान और अनीश हत्याकांड के निष्पक्ष जांच समेत तमाम बिंदुओं पर की गई चर्चा

Share This News

इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय प्रांगण में रविवार को सवर्ण मोर्चा की ओर से एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जमुआ के उपप्रमुख चंद्रशेखर राय के द्वारा किया गया। वहीं संचालन योगेश कुमार पाण्डेय ने किया।
बैठक में संगठन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
इस दौरान बताया गया कि बीते कुछ महीने पहले चरघरा की मुस्कान पांडेय एवं तीसरी प्रखंड अंतर्गत पहाड़ी पर अनीश की हत्या कर दिया गया था।

इन दोनों हत्याकांड के निष्पक्ष जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। साथ ही सभी दलों से सवर्ण मोर्चा का गठन करने,सरकार से सवर्ण आयोग का गठन करने की मांग, सवर्ण समाज की संख्या वाले पंचायत को आरक्षित कोटे में रखने का विरोध एवं गांव स्तर पर सवर्ण सेना का गठन, जिला परिषद के नए सीमांकन का विरोध एवं सन्गठन को मजबूत करने की बात सहित कई निर्णय लिये गए। बताया गया कि रंगों का त्योहार होली को देखते हुए 24 मार्च को जमुआ में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा।

इसके अलावे स्वर्ण ग्रामों में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। बैठक में सुरंजन सिंह,अजीत राय, सुधीर द्विवेदी,प्रवीण राय,कुणाल कुमार,विकास कुमार मिश्र,पवन सिंह,सूचित सिंह,सुनील कुमार राय,योगेश कुमार पाण्डेय,नितेश कुमार उर्फ राजा,मारुतिनंदन पाण्डेय,सुधीर सिन्हा,रंजन कुमार सिंह,सचिन कुमार राय,पवन तनय,विनय सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version