Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह उपायुक्त की अध्यक्षता में वैक्सीन की रखरखाव को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ की गई बैठक

Share This News
गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा समाहरणालय के अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में स्वास्थ्य विभाग व कोविड-19 वैक्सीनेशन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई। निकट भविष्य में वैक्सीन आने की संभावना को देखते हुए उपायुक्त ने सम्बन्धित तैयारियों की समीक्षा की तथा कोविड-19 से आम जनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया।

उपायुक्त द्वारा कोल्ड चेन मैनेजमेंट, डाटा बेस संधारण तथा वैक्सीनेटर के डाटा बेस संधारण आदि तथा अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों के संधारण की समीक्षा की भी की गई। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सिद्धार्थ सान्याल को इससे संबंधित आवश्यक निर्देश दिया। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोल्ड चेन मैनेजमेंट को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किया गया है। निर्देश देते हुए कहा किया कि खराब पड़े कोल्ड स्टोरेज को जल्द से जल्द ठीक करवाएं। सरकार के आदेशानुसार वैक्सीन के भंडारण (स्टोरेज) और वितरण (डिस्ट्रीब्यूशन) से जुड़ीं तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। इसके लिए पीएचसी स्तर पर भंडारण के लिए शीतगृह (कोल्ड स्टोरेज) की व्यवस्था की जा रही है ताकि वैक्सीन को एक नियत तापमान पर संरक्षित रखा जा सके। मैनेजमेंट और सही रख रखाव हेतु भवन, बिजली एवं मैन पावर की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित है। ताकि वैक्सीन आने के पश्चात सुनियोजित तरीके से कोविड-19 का टीका लगाया जा सकें।
उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए जिले के क्षेत्रीय और जिला स्तरीय वैक्सीन सेंटर की कमियों को आंकने का भी जोरों से शुरू हो गया है। जिला स्तर का रोडमैप तैयार किया जा रहा है।

इस दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना का टीका लगाने और कोल्ड चेन के हैंडलिंग और प्रबंधन के लिए मेडिकल स्टाफ को जरुरी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही ब्लॉक स्तर पर टास्क फ़ोर्स का गठन कर कामकाज का देखरेख सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। अंत में उपायुक्त ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक सावधानी ही एकमात्र उपाय। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना जरूरी है। इस बैठक में सिविल सर्जन के अलावे डीपीआरओ रश्मि सिन्हा व अन्य विभाग के पदाधिकारी के अलावे स्वास्थ्य पदाधिकारी से संबंधित लोग उपस्थित थे।
Exit mobile version