Site icon GIRIDIH UPDATES

श्री रामपुर में माले की ओर से आयोजित हुई बैठक, माले ने कहा जल्द लगाया जाएगा जन अदालत

Share This News

गादी श्रीरामपुर में माले की ओर से विभिन्न जनसमस्याओं के निदान हेतु मंगलवार को एक बैठक की गई। बैठक की अगुवाई सोनू रवानी ओर सनातन साहू कर रहे थे। माले के अगुआ सदस्यों ने बताया कि पूरे इलाके में जनप्रतिनिधि के द्वारा लूट चल रही है। जिसपर कोई आवाज उठाता है तो उसको डांट फटकार कर दबा दिया जाता है। साथ ही उसे फसाने की बात कही जाती है।

बैठक के दौरान कहा गया कि इस क्षेत्र में जमीन लुटेरों के द्वारा जमीन की लूट,फैक्टरी द्वारा प्रदूषण फैलना,जमीन को दूषित बनाना,फैक्टरी मालिको द्वारा 12 घंटे काम करवाकर सिर्फ 250 रुपया मजदूरी देना,लोकल को फेक्ट्री में नौकरी नही देना,लोकल को चिन्हित कर नौकरी से निकालना आदि गलत काम किए जा रहे हैं। इन्हीं जनसमस्याओं को लेकर यह बैठक आयोजित की गई। गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि तमाम बातों को गंभीरता से लिया गया है ओर बहुत जल्द इस विषय पर जनअदालत लगाया जाएगा। जहां लोग खुलकर अपने जनसमस्याओं को बता सकते हैं।

श्री सिन्हा ने कहा कि चुनाव के दिनों में जनता को दिग्भ्रमित करने वाले जनप्रतिनिधि आज फैक्टरी की बातों पर पीछे हट जाते है। जल्द सभी बातों से पर्दा उठाया जाएगा। बैठक मे मुन्ना साव,विनोद रवानी,राजू सिंह,रंजीत रवानी,मुकेश पोद्दार,जमुना साहू,अशोक साहू,रुराज राम,राजेन्द्र राम आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version