मरीक तांती बुनकर समाज की ओर से की गई बैठक, समाज को मजबूत बनाने की कहीं गई बात
giridihupdatesComments Off on मरीक तांती बुनकर समाज की ओर से की गई बैठक, समाज को मजबूत बनाने की कहीं गई बात
Share This News
मरीक तांती बुनकर समाज गिरिडीह शाखा की बैठक सह चुनाव सम्मेलन सोमवार को शहर के जालान धर्मशाला में किया गया। सम्मेलन के दौरान हुए चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए पदाधिकारी निर्वाचित किए गए। मौके पर मौजूद समाज के वरीय सदस्य नारायण मरीक और चेतलाल मरीक ने कहा कि तांती बुनकर समाज कई क्षेत्रों में पिछड़ा है। आर्थिक और शैक्षणिक के साथ राजनीतिक क्षेत्र में तांती बुनकर समाज की स्थिति फिलहाल उतनी मजबूत नहीं हुई है।
ऐसे में नई कमेटी को सबसे पहले इस दिशा में ही ध्यान देने की जरुरत है। क्योंकि समाज के युवाओं को सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण समाजिक गतिविधी में भी ठहराव है। वरीय सदस्यों ने इस दौरान समाज को आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्र में मजबूत करने पर बल दिया। इधर समाज के सम्मेलन में कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित किए गए। जिनमें डा. दीपक तांती, विजय तांती, बहादुर तांती, बंशी तांती, राजेश तांती, शंकर मरीक, नीरज तांती, टुसो तांती, रतन पटवा, रामजी तांती समेत कई सदस्यों के साथ समाज की महिलाएं व युवा मौजूद थे।