गिरिडीह झारखण्ड

4 मई से होने वाले मैट्रिक इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर समाहरणालय परिसर में की गई बैठक

Share This News
4 मई से शुरू होने वाले मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के परीक्षा केंद्र ओर मूल्यांकन केंद्र का निर्धारण करने हेतु बुधवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में एक बैठक की गई। बैठक में मैट्रिक परीक्षा हेतु कुल 126 केंद्रों एवं इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु कुल 76 केंद्रों का चयन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ माहौल में परीक्षा संपन्न करवाया जाए। इसके अलावे उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण जिन बच्चों का सिलेबस पूरा नहीं हो पाया है, उन सभी बच्चों का सिलेबस जल्द से जल्द पूर्ण कराएं।
डीसी ने कहा कि बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य जन प्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त सुझाव पर आवश्यक कारवाई सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिले में परीक्षा केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। ताकि कोविड-19 मानकों का पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा का संचालन किया जाय तथा मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा हेतु चयनित सभी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में बेंच-डेस्क सीसीटीवी, बाउंड्री वाल पेयजल एवं शौचालय की सुविधा अनिवार्य होगी। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पढ़ना-लिखना अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर दिशा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए गिरिडीह जिला को 12 हजार निरक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें महिलाओं की संख्या 09 हजार एवं पुरुषों की संख्या 03 हजार है। साथ ही नगर साक्षरता मिशन समिति में कुल 800 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें महिला 600 एवं पुरुष की संख्या 200 है। इसके साथ ही सभी प्रखंड साक्षरता मिशन समिति, गिरिडीह जिला को कुल 11200 जिसमें महिला 8400 एवं पुरुष 2800 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में इन लोगों के अलावे गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि, गांडेय विधायक प्रतिनिधि, डुमरी विधायक प्रतिनिधि, धनवार विधायक प्रतिनिधि, उप महापौर, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।