गिरिडीह झारखण्ड

समाज कल्याण विभाग से संबंधित की गई बैठक, उपायुक्त ने दिए आयश्यक दिशा निर्देश

Share This News

समाहरणालय सभागार परिसर में गुरुवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग से संबंधित एक बैठक की गई। बैठक के दौरान टीकाकरण से अच्छादित होने वाली सेविका, सहायिका एवं पोषण सखी की अद्यतन स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं/धात्री महिलाओं एवं नवजात बच्चों को दी जाने वाली पोषाहार आदि पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। साथ ही पोषाहार को सुनियोजित तरीके से वितरण करने हेतु आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से वितरण किए जा रहे पोषाहार में राज्य आजीविका मिशन का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सुनियोजित तरीके से पोषाहार सामग्रियों की पैकेजिंग कर आंगनबाड़ी के माध्यम से लाभुकों के बीच वितरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही इससे संबंधित रिपोर्ट प्रतिवेदन भेजना निश्चित रूप से सुनिश्चित करें।
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जिला अंतर्गत कोविड-19 टीकाकरण का कार्य सुचारु रुप से संचालित किया जा रहा है। टीकाकरण में प्रगति सुनिश्चित करने हेतु जिले के सभी पंचायतों में भी टीकाकरण का कार्य सुचारु रुप से संचालित किया गया है। ताकि शत प्रतिशत लाभुकों को टीकाकरण से अच्छादित किया जा सकें। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 6,111 सेविका, सहायिका एवं पोषण सखी को कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया है तथा 2526 सेविका, सहायिका एवं पोषण सखी को कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया है। शेष सेविका, सहायिका एवं पोषण सखी को जल्द ही टीका लगाया जाएगा। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा रहा है। इसके अलावे जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जनवरी महीने में जिले के विभिन्न प्रखंडों में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से एवं सेविका तथा सहायिका के माध्यम से धात्री माताओं, नवजात शिशुओं के बीच खाद्य सामग्री जैसे चावल, दाल, बदाम, चना, गुड आदि का वितरण किया गया है।

इसके साथ ही जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने इंक्रीमेंटल लर्निंग अप्रोच के बारे में बताया कि प्रखंड/परियोजना एवं सेक्टर स्तर पर मॉड्यूल 01 से लेकर 19 तक की सभी प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है। इस दौरान डीसी ने पोषण सखी, सेविका सहायिका रिक्तियों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। पीएम मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आदि पर भी चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।