गिरिडीह झारखण्ड

उत्सव उपवन रिजॉर्ट में चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से की गई बैठक, कई कामों को शीघ्र पूरा करने की कि गई बात

Share This News
गिरिडीह के टुंडी रोड स्थित रिजॉर्ट उत्सव उपवन में एफजेसीसीआई की एक बैठक चेंबर ऑफ कॉमर्स, गिरिडीह शाखा के आतिथ्य में संपन्न किया गया। इस बैठक में फेडरेशन झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीन जैन छाबड़ा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू उपस्थित थे। बैठक में विस्तृत रूप से व्यापारिक समस्याओं और जन समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने प्रतिबंधित भूमि फैक्ट्री, लाइसेंस, बिजली की समस्या, लघु खनिज नियमावली, गिरिडीह में प्रशिक्षित ट्रैफिक बल, बाईपास रोड का निर्माण, गिरिडीह पचम्बा पथ के शीघ्र चौड़ीकरण, प्रोफेशनल टैक्स, ट्रेड लाइसेंस, होल्डिंग टैक्स तथा सभी सरकारी विभागों में चेंबर के प्रतिनिधित्व आदि मांगों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई।
इसके बाद इन सभी विषयों पर सदर विधायक ने बिंदुवार सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिए। साथ ही कहा कि चेंबर की समस्याओं से सभी संबंधित मंत्रियों और मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा। ताकि इन सभी का शीघ्र निराकरण किया जा सके। बैठक को संबोधित करते हुए फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष प्रवीन जैन छाबरा ने फेडरेशन के स्तर पर उप समितियां बनाकर विशेषज्ञ लोगों को व्यवसाई और आमजन की समस्याओं के समाधान की बात कही।
इस बैठक में मुख्य रूप से चेंबर के सचिव प्रमोद कुमार उपाध्यक्ष, प्रदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ध्रुव संथालिया, फेडरेशन के उपाध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव श्री राहुल मारू, कोषाध्यक्ष परेश गट्टानी सह सचिव श्री राम बांगड़, विकास खेतान, राजेश छपरिया, प्रवीण बगड़िया, संदीप विमल, सरदार अमरजीत सिंह, सरदार मनमीत सिंह, दिनेश खेतान, श्यामसुंदर सिंघानिया, टीपी बख्शी, सतीश केडिया के अलावे काफी संख्या में चेंबर सदस्य उपस्थित थे।