गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: अखाड़ा जुलूस व डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध, शांति समिति की बैठक संपन्न

Share This News

रामनवमी एवं रमजान त्यौहार को लेकर गुरुवार को गिरिडीह के पचंबा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता एनडीसी डॉक्टर सुरेश कुमार रहे थे। जबकी संचालन पचंबा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने किया । इस दोरान एनडीसी ने कहां कि कोविड 19 को लेकर सरकार की गार्डलाइन का बखूबी से पालन करें रामनवमी की पूजा लोग अपने मंदिर तक ही सीमित रखें जुलूस का संचालन नही किया जाए। कहा कि अगले वर्ष में हम सभी कोविड 19 का पालन किया था ।

वहीं श्री कुमार ने कहा पूरे क्षेत्र में 144 की धारा लागू है।राम नवमी एवं रमजान को देखतें हुए लोग सोशल डिस्टिसिंग का पालन करे मास्क का प्रयोग कर ही लोग घर से निकले ताकि सभी सुरक्षित रहें कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकार के गाइडलाइन के अनुसार ही पर्व को मनाना है। साथ ही रामनवमी में निकलने वाले अखाड़ा जुलूस व डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। सोशल डिस्टेंस, सेनिटाइजर तथा मास्क पहनकर पुजा करना है तथा भीड़भाड़ नहीं लगाना है।

कहा कि असमाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी  माहौल को बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं  जाएगा। वहीं मोके पाचंबा इंस्पेक्टर अनिल कुमार, उमेश सिंह, मुखिया निर्मला प्रसाद वर्मा, मुखिया शब्बीर आलम, वार्ड पार्षद महबूब आलम, श्री मिंटू कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।