Site icon GIRIDIH UPDATES

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सहयोगी दलों के साथ बैठक कर लिया बड़ा फैसला, कई चीज़ों पर लगी पाबंदी

Share This News

झारखंड में अगले आदेश तक सभी शिक्षण संस्‍थाओं को बंद कर दिया गया है। सभी तरह की परीक्षाएं, एंट्रेंस एग्जाम, संस्थागत परीक्षा अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है। शादी में अधिकतम 50 लोगों की उपस्थिति को मंजूरी दी गई है। झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री आवास में चली बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्णय लिया है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की कोरोना संक्रमण के चेन को ब्रेक करने के लिए कुछ प्राथमिक स्तर पर निर्णय लिए गए हैं। सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थाएं, ट्रेनिंग सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र बंद किए जाएंगे। राज्य में होने वाली अगामी दिनों में होने वाली सभी परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा- विशेष परिस्थिति में और भी निर्णय लिए जा सकते हैं, जो राज्य हित में हो। सीएम ने लोगों से आग्रह किया है कि संक्रमण को हल्के में ना लें। बेवजह घूमना बंद करें। ताकि संक्रमण के चेन में रुकावट आए। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version