Site icon GIRIDIH UPDATES

जिला आपूर्ति पदाधिकारी गौतम कुमार भगत की अध्यक्षता में अनाज आपूर्ति संबंधित समीक्षात्मक बैठक संम्पन्न

Share This News
समाहरणालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी गौतम कुमार भगत की अध्यक्षता में अनाज आपूर्ति संबंधित समीक्षात्मक बैठक विस्तार पूर्वक की गई। इस दौरान सभी प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान पीडीएस दुकान से उपभोक्ताओं के बीच NFSAA ओर PMGKAY खाद्यान्न वितरण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही धान अधिप्राप्ति, पुराने जूट बैग का संग्रहण, खदान का उठाव एवं परिवहन, JSFSS अंतर्गत ग्रीन कार्ड की समीक्षा, जनवरी ओर मार्च माह एवं जून माह तक नमक एवं चीनी वितरण की भी समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र का निरीक्षण की भी समीक्षा की गई। जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री गौतम ने बताया कि बैठक में भारत सरकार द्वारा संचालित अनाज वितरण को लेकर समीक्षा की गई कि गोदाम से सभी डीलरों के पास समय पर अनाज पहुंच रहा है कि नहीं और इसका सही से वितरण लाभुकों को प्राप्त हो रहा है या नहीं। इस दौरान बताया गया कि गोदाम से अनाज को सभी पीडीएस दुकानों तक पहुंचा दिया गया है। बताया गया कि लगभग 86000 unit नए ग्रीन कार्ड धारियों का भी राशन नजदीकी पीडीएस दुकान तक पहुंचा दिया गया है। धान उठाव के संबंध में बताया गया कि 50,000 किवंटल धान उठाव बाकी है जिसे 1 सप्ताह के अंदर पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि अभी सभी कार्ड धारियों को 5 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से चावल मुहैया कराया जा रहा है।
Exit mobile version