गिरिडीह: वैक्सिनेशन, टेस्टिंग एवं संक्रमण के संभावित तृतीय लहर की तैयारियों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित
giridihupdatesComments Off on गिरिडीह: वैक्सिनेशन, टेस्टिंग एवं संक्रमण के संभावित तृतीय लहर की तैयारियों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित
Share This News
आज गिरिडीह उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने एवं संक्रमण के तीसरे वेब की तैयारियों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में श्री सुदिव्य कुमार सोनू, माननीय विधायक, गिरिडीह भी उपस्थित रहे। बैठक में उपायुक्त ने कोविड वैक्सिनेशन, टेस्टिंग, तीसरे वेब की तैयारियों का प्रखंडवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। बैठक के दौरान कोरोना वैक्सिनेशन को शत-प्रतिशत कराने एवं कोविड संक्रमण के तीसरी लहर को देखते हुए किए जाने वाले तैयारियों, टेस्टिंग, स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह आदि बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर जिले के सभी निजी एवं सरकारी अस्पतालों में एक-एक चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड तथा अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया।
सभी चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड में बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, ऑक्सीजन पाइपलाइन, आइसीयू बेड, वेंटिलेटर आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रखंडवार कोविड की वस्तुस्थिति, वेंटिलेटर की आवश्यकता, ऑक्सीजन बेड, पाइपलाइन कोविड को लेकर आगे की जाने वाली व्यवस्था, कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरी लहर, शहरी व ग्रमीण क्षेत्र अंतर्गत कोविड रोकथाम के अलावा प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कोविड टास्क फोर्स के गठन के पश्चात किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने चल रहे कार्यों और किये जाने वाले कार्यों के अलावा घर-घर जांच व सर्वे अभियान के तहत चल रहे कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले में संचालित सभी टीका केंद्रों में सुचारु रुप से लाभुकों को टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण कार्यों में तेजी लाएं। अधिकाधिक संख्या में लोगों को टीका लगवाने हेतु अपने स्तर से जागरूक एवं प्रेरित करें। गांव-गांव, घर-घर जाकर लाभुकों को टीकाकरण अभियान से जोड़ें। वर्तमान में जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है कि जिले के शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को टीकाकरण अभियान से लाभान्वित किया जा सकें। सभी जनप्रतिनिधियों/धर्मगुरुओं/समाज के प्रबुद्ध नागरिकों का सहयोग मिल रहा है। उसके उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। सभी के सहयोग से लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाएं। टीकाकरण अभियान को लेकर जन समुदाय को बड़े पैमाने पर जागरूक करने की आवश्यकता है। सभी लोग समन्वय बनाकर कार्यों का संपादन करें। ताकि टीकाकरण अभियान में तेजी लाया जा सकें।
बैठक में मुख्य रूप से माननीय विधायक, गिरिडीह, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम, एनएचएम एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।