गिरिडीह झारखण्ड

एससीए, जिला योजना अनाबद्ध निधि, समेकित कार्य योजना आदि अंतर्गत स्वीकृत परियोजनाओं की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

Share This News
आज उपायुक्त की अध्यक्षता में SCA, जिला योजना अनाबद्ध निधि, समेकित कार्य योजना मद व अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा सभी योजनाओं की समीक्षा के क्रम में विभिन्न योजनाओं की लंबित/प्रक्रियाधीन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सभी विभागों के योजनावार उसकी प्रगति एवं वर्तमान स्थिति की का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जो योजनाएं पूर्ण हो गई हैं, उसका जियो टैग के साथ उसकी फोटोग्राफी तथा डीसी विपत्र जिला विकास शाखा को उपलब्ध कराएं, वहीं ऐसी योजनाएं जिन पर कार्य चल रहा है उसे जल्द से जल्द पूरा करें। विशेष केंद्रीय सहायता मद के अंतर्गत लंबित आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पर्यटन स्थल, विद्यालयों में साइंस पार्क व भवन निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों व चयनित संस्थाओं को गति के साथ पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
_समीक्षा के क्रम उपायुक्त ने विशेष केंद्रीय सहायता मद अंतर्गत बन रहे साइंस पार्क की अद्यतन स्थिति की जानकारी से अवगत हुए एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी 13 प्रखंडों में साइंस पार्क परियोजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर जल्द से जल्द सामग्रियों का क्रय करने का निदेश दिया साथ ही सामग्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक/शिक्षक को जिम्मेवारी सौपने का निदेश दिया। इसके अलावा शेष विद्यालयों में वारवेड वायर फैंसिंग कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा उक्त कार्यों में तेजी लाते हुए पूर्ण करने का निदेश दिया। विशेष केंद्रीय सहायता मद से JSLPS विभाग में क्रियान्वित सभी 09 योजनाएं की प्रगति व वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तथा उक्त योजनाओं को स-समय पूर्ण करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने उद्योग केंद्र द्वारा क्रियान्वित योजनाएं टोमैटो प्रोसेसिंग यूनिट, पल्स प्रोसेसिंग यूनिट व अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। इस संदर्भ में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र ने बताया कि 03 परियोजनाओं का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। अन्य योजनाओं को भी जल्द शुरू करते हुए पूर्ण कर लिया जाएगा।
इस संबंध में उपायुक्त ने महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र को निदेशित किया कि संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए उक्त योजनाओं में तेजी लाएं एवं उसे स-समय पूर्ण करें। इसके अतिरिक्त भूमि संरक्षण विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी को विशेष केंद्रीय सहायता मद अंतर्गत 48 सौर्य ऊर्जा/डीजल मोटर लिफ्ट सिंचाई योजना के कार्यान्वयन हेतु सामग्रियों का क्रय यथाशीघ्र करने एवं लंबित योजनाओं को शीघ्र आतिशीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया। इसके अलावा जिला उद्यान पदाधिकारी से विशेष केंद्रीय सहायता मद अंतर्गत 5 सामुदायिक संकुल विकास के माध्यम से कृषकों की आय वृद्धि हेतु तकनीकी द्वारा अतिमूल्यवान या जैविक फसलों की एकीकृत खेती परियोजनाओं की जानकारी ली तथा उक्त योजनाओं में तेजी लाने का निदेश दिया। जिला उद्यान पदाधिकारी द्वारा इस संदर्भ में बताया गया कि भिंडी, बैगन एवं मिर्चा का पौधारोपण किया जा रहा है तथा पोली हाउस बनकर तैयार है। जल्द ही सभी योजनाओं को पूर्ण कर लिया जाएगा। समीक्षा के क्रम उपायुक्त ने जिला उद्यान पदाधिकारी को निदेश दिया कि सभी स्वीकृत परियोजनाओं को अतिशीघ्र पूर्ण कराते हुए चयनित संस्थान को राशि का भुगतान करेंगे।_