गिरिडीह झारखण्ड

कांग्रेस के द्वारा राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान चलाने को लेकर एक बैठक संपन्न

Share This News
आज जिला कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान को लेकर एक बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश एवं जोनल कोऑर्डिनेटर अशोक चौधरी ने सभी प्रखंड अध्यक्ष और प्रखंड वार अभियान समन्वयक को संबोधित करते हुए बताया की आगामी 1 जुलाई से पूरे भारतवर्ष में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा एक अभियान जिसे कोविड-19 आउटरीच अभियान को प्रारंभ करने जा रही है। इसके तहत हर प्रखंडों में 10 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को कोरोना योद्धा के रूप में चिन्हित कर उन्हें घर घर जाकर हर घर से आंकड़े इकट्ठा करने हैं कि किन लोगों का कोविड-19 में रोजगार चला गया है या नौकरी चली गई है। उनके घर में कोई संक्रमित हुआ है या संक्रमण से जिनकी मौत हुई है।
उनका सही सही आंकड़ा कोरोना योद्धा प्रखंड अध्यक्ष को और प्रखंड अध्यक्ष जिला अध्यक्ष को एवं जिलाध्यक्ष प्रदेश नेतृत्व को समर्पित करेंगे इससे कोविड-19 की दूसरी लहर में हुए नुकसान और मृत्यु का सही आंकड़ा सरकार को उपलब्ध कराया जा सकेगा ताकि भविष्य में यदि कोई मुआवजे की या किसी तरह की भी घोषणा का लाभ इन पीड़ित परिवारों को दिया जा सके। इस बैठक के पश्चात जिला कांग्रेस कार्यालय के भवन निर्माण कमेटी की भी एक बैठक हुई जिसमें भवन निर्माण को लेकर विचार विमर्श हुआ और आंतरिक संसाधनों से भवन के निर्माण का निर्णय लिया गया। फिलहाल भवन का निर्माण कार्य जारी है
इस बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा प्रदेश कांग्रेस के सतीश केडिया जिला उपाध्यक्ष अजय सिन्हा नगर अध्यक्ष महमूद अली खान, उपेंद्र सिंह, नवीन आनंद, बलराम यादव, पंकज सागर, अशोक विश्वकर्मा, नदीम अख्तर, चंद्रशेखर सिंह, धनंजय सिंह, आलमगीर आलम, आनंद वर्मा, इमरान अंसारी, मोहम्मद निजाम, मोहम्मद याह्या इकबाल अख्तर, गुलाम सरवर, विमल सिंह, रामेश्वर चौधरी, अभिनंदन प्रताप सिंह, निजाम अंसारी, मास्टर इमाम, सुदामा राम, संतोष राय, सुखदेव सेठ, उमेश तिवारी, नेसाहब अहमद, दीपक महेश्वरी, नकुल सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रदेश से आए अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।