गिरिडीह झारखण्ड

भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा के आवास पर की गई बैठक

Share This News
शास्त्री नगर में स्थित भाकपा माले के नेता राजेश सिन्हा के आवास पर एक आकस्मिक बैठक किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि 16 जनवरी को शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस में हरेक विधान सभा मे मानव श्रृंखला बनाया जाएगा। इसी क्रम में गिरिडीह विधानसभा में भी मानव श्रृंखला बनाकर केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। ज्ञात हो कि गिरिडीह विधानसभा के अंतर्गत शहरी और ग्रमीण क्षेत्रो में माले की बैठक जारी है।
राजेश सिन्हा ने कहा कि जनता के सवालो पर भाकपा माले सदैव खड़ा होता है। सड़क से सदन तक माले ही जनता के साथ में है। उन्होंने कहा कि आप सभी जनता से आवाह्नन है कि 16 जनवरी दोपहर को इस मानव श्रृंखला में जरूर बढ़ चढ़कर पहुंचे और केंद्र सरकार की गलत नीतियों का जोरदार रूप से विरोध करें। साथ ही कॉमरेड शहीद महेंद्र सिंह के क्रांतिकारी विचारों को आगे बढ़ाए। बैठक में मुख्य रूप से नॉसाद अहमद चाँद, मिंटू मलिक, प्रीति भास्कर, शुभान, निशान्त भास्कर आदि लोग मौजूद थे।