Site icon GIRIDIH UPDATES

तृतीय लहर की तैयारियों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित

Share This News

आज उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार कक्ष में कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने एवं संक्रमण के संभावित तीसरी लहर की तैयारियों के के मध्येनजर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने राज्य द्वारा प्राप्त लॉजिस्टिक/सामग्रियां यथा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, बी & डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर, पल्स ऑक्सीमीटर, स्ट्रेचर, थर्मल स्कैनर, फ्लो मीटर, व्हीलचेयर पीपीई कीट, कोविड वैक्सिनेशन, टेस्टिंग, तीसरे वेब की तैयारियों, पी.एस.ए प्लांट निर्माण, ऑक्सीजन पाइपलाइन, ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर, आइसीयू बेड, वेंटिलेटर एवं सभी प्रखंडों को उपलब्ध कराएं गए टेस्टिंग किट्स आदि कार्यों की प्रखंडवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।

बैठक के दौरान वैक्सिनेशन को शत-प्रतिशत कराने एवं कोविड संक्रमण के तीसरी लहर को देखते हुए किए जाने वाले तैयारियों, टेस्टिंग किट्स का शत प्रतिशत उपयोग आदि बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर जिले के सभी चाइल्ड फ्रेंडली पीडियाट्रिक वार्ड में बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, ऑक्सीजन पाइपलाइन, आइसीयू बेड, वेंटिलेटर आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। साथ ही प्रखंडवार कोविड की वस्तुस्थिति, वेंटिलेटर की आवश्यकता, ऑक्सीजन बेड, पाइपलाइन, कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरी लहर, शहरी व ग्रमीण क्षेत्र अंतर्गत कोविड रोकथाम के अलावा प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कोविड टास्क फोर्स के गठन के पश्चात किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने प्रखंड स्तर पर संचालित सभी वैक्सिनेशन केंद्रों में फेस ऑथेंटिकेशन अनिवार्य करने का निदेश दिया। उन्होंने फेस ऑथेंटिकेशन के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी चीकित्सा प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही कहा कि सभी टीकाकरण केंद्रों पर प्रज्ञा केंद्र संचालकों(vle) को टैग किया जाय, ताकि योग्य लाभुकों को सुचारु रूप से संचालित टीका केंद्रों में वैक्सीनेट किया जाय।

Exit mobile version