Site icon GIRIDIH UPDATES

हिंदी संस्कृत शासी निकाय की बैठक संपन्न

Share This News

जमुआ:- विकाश यादव

हिंदी संस्कृत विद्यापीठ झारखण्डधाम में शासी निकाय की बैठक सोमवार को जमुआ विधायक केदार हजरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक उक्त डिग्री कॉलेज के प्राचार्य शक्ति पांडे का दो माह पहले हुई असामयिक मौत से रिक्त हुए पद को भरने को लेलर हुई।बैठक में विधायक ने कॉलेज कर्मियों को भी आड़े हांथों लिया ।कहा कि किसी के मरने के बाद ही बैठक न करें।कहा कि नियमित बैठक जरूरी है।बैठक में विधायक ने उक्त कॉलेज की बदहाली को भी रेखांकित करते हुए कहा कि संस्कृत हमारी संस्कृति से जुड़ा है।

इसकी उपेक्षा से संस्कृति उपेक्षित होती है।कहा कि संस्कृत के साथ सरकार भेदभाव न करे।बैठक में रिक्त पद को भरने के लिए सरकार के गाइडलाइंस एवं यू जी सी के नियमावली का पालन करते हुए अगली बैठक में प्रक्रिया पूरी करने की बात कही गयी।बैठक में खोरीमहुआ के एस डी एम धीरेंद्र प्रसाद सिंह, जमुआ के बी डी ओ अशोक कुमार,सी ओ द्वारिका बैठा , सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षाविद सुधीर द्विवेदी,प्रो रामाधीन पांडेय, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण महतो, मुखिया प्रतिनिधि विवेकानंद सिन्हा,पूर्व मुखिया आशुतोष कुशवाहा के अलावे नरेश पण्डा,दिलीप पांडेय, सुभाष पण्डा,मनोज पण्डा सहित कई लोग थे।

Exit mobile version