गिरिडीह झारखण्ड

जमुआ प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ ने की समीक्षा बैठक दिए कई निर्देश

Share This News

जमुआ:- विकाश यादव

गिरिडीह के जमुआ प्रखंड मुख्यालय सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक बीडीओ अशोक कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न कराया गया। समीक्षा बैठक में बीडीओ ने मनरेगा का पंचायत वार समीक्षा किया जिसमें अब तक 80 प्रतिशत व्यय किये गए सारे लंबित योजनाओं को एमआईएस में बंद करने,प्रति राजस्व ग्रामो में पांच पांच योजनाओं को संचालित करने प्रति पंचायत प्रति दिन कम से कम सौ सौ मजदूरों को काम देने,रिजेक्टेड ट्रांजिक्सन को संसोधित कराते हुवे शिघ्र एफटीओ कराने,जिस पंचायत में योजना नही वैसे पंचायतों में टीसीबी का अभिलेख तैयार कर शीघ्र प्रशाशनिक स्वीकृति कराते हुवे योजना को प्रारंभ करवाने सहित कई अन्य निर्देश दिया गया।

वहीं लंबित आवास को भी शीघ्र पूरा करवाने की बात कही गई।
जिस पंचायत में शून्य लेबर था वैसे पंचायत के ग्राम रोजगार सेवक एवं ऑपरेटर को सो कॉज किया गया,वहीं लेबर बजट के अनुसार मेंडेज खर्च करते हुवे टारगेट एचीव करने का सख्त निर्देश दिया गया।
बैठक में सभी कर्मियों को 20 अगस्त तक सभी मॉड्यूल में शत प्रतिशत प्रोग्रेस करने का सख्त निर्देश दिया गया।
बैठक में बीडीओ ने कहा कि आगामी 15 अगस्त को सभी लोग अपने अपने पंचायतों में पंचायत सचिव झंडो तोलण करेंगे जहां जनसेवक प्रभार में हैं वहां जनसेवक फरहायेंगे।
साथ ही बीडीओ अशोक कुमार ने धर्मपुर पंचायत के पंचायत से सचिव को निर्देश देते हुवे कहा कि पिछले दिनों धर्मपुर के एक व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में हो गया है था जिसके परिवार को चार दिनों के अंदर अम्बेडकर आवास देने का निर्देश दिया गया वहीं मृतक के पत्नी के नाम सामाजिक सुरक्षा पेंसन एवं सरकारी सुविधा देने का सख्त निर्देश दिया गया।

बैठक के पश्चात आगामी 15 अगस्त की तैयारी को लेकर प्रखंड के जनप्रतिनिधियों एवं सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर झंडो तोलण का रूप रेखा तैयार किया गया।
बैठक में अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश दुबे, के अलावे जनप्रतिनिधि एवं विभिन विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे वहीं समीक्षा बैठक में बीपीआरओ यमुना हजाम, बीपीओ जागेश्वर दास,बीस संतोष कुमार के अलावे सहायक अभियंता सुभाष दास,कनिये अभियंता हिमांशु शेखर,शशांक सौरव,खुर्शीद अंसारी,युधिष्ठिर मंडल पंचायत सचिव नुनूलाल दास,रामशरण यादव, जनसेवक अनिल गोस्वामी आलोक गुप्ता,रेणु यादव,चंद्रदेव कुमार,रोजगार सेवक सुरेश वर्मा,याकूब अंसारी,नेहाल अहमद,अकबर अंसारी,मो.ईकबाल, राजेश कुमार सहित सभी पंचायत सचिव,जनसेवक,रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।