Site icon GIRIDIH UPDATES

एलडीएम ने किया समीक्षात्मक बैठक, दिये कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

Share This News

बैंक ऑफ इंडिया अग्रणी जिला प्रबंधक रविन्द्र कुमार सिंह ने गुरुवार को बैंक ऑफ इंडिया जमुआ,मिर्जागंज,खरगडीहा सहित अन्य शाखा में शाखा प्रबंधकों,बीसी के साथ समीक्षात्मक मैराथन बैठक की अध्यक्षता करते हुए शाखा के प्रगति का आंकलन,समीक्षा करते हुए शाखा प्रबंधकों को एनपीए ,केसीसी रिकवरी में तेजी लाने , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से आच्छादित किसान को केसीसी ऋण प्रदान करने, खाताधारकों को अटल पेंशन योजना,प्रधानमंत्री जीवनज्योति ,सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ने में तीव्रता लाने का निर्देश देते हुए कहा कि बीसी बैंक का अभिन्न अंग है इनके माध्यम से सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक सुगमतापूर्वक बैंकिंग सेवा ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

ऋण वसूली,सही किसान को ऋण दिलाने,एपीवाय,पीजेजेबीवाय,पीएसबीवाय,जनधन खाता खोलने,आधार आधारित खाता में राशि निकासी,जमा,हस्तांतरण आदि कार्यो में महत्वपूर्ण भूमिका है। विभाग के जारी दिशा निर्देशानुसार नागरिकों को प्राथमिकता के तहत सुविधा उपलब्ध करवाना ही उद्देश्य है । एलडीएम ने बीसी के कार्यो की सराहना किये। संचालन बीओआई जमुआ बीसी योगेश कुमार पाण्डेय ने किया। बीओआई जमुआ शाखा प्रबंधक मो वसीम अकरम अंसारी ने कहा कि बीसी के सहयोग से केसीसी,एनपीए ऋण वसूली ,केसीसी ऋण ,पेंशन,बीमा,आदि तीव्रता के साथ किया जा रहा है।

जेएसएलपीएस प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि आजीविका सखी मंडल की सक्रिय सदस्य व परिजनों का बीमा बीसी के माध्यम से कार्य योजना के तहत युद्धस्तर पर किया जायेगा। बीओआई जमुआ रोकड़ अधिकारी रोहित सिन्हा,प्रमोद कुमार,शिवानंद बबलू,नरेश विश्वकर्मा,बीसी योगेश पाण्डेय,बीरेंद्र यादव,संजय कुमार ,कासिम अंसारी, बहादुर पंडित, बीओआई खरगडीहा,मिर्जागंज सहित अन्य शाखा प्रबंधक ,बीसी मौजूद थे ।

Exit mobile version