आगामी मुहर्रम पर्व 2021 के मद्देनजर आज उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था की बैठक आयोजित की गई मौके पर गिरिडीह एसपी अमित रेणु भी उपस्थित रहे। इस दौरान मुहर्रम पर्व के दौरान जिले में सुदृढ़ विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। Covid-19 के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक कार्यक्रम आयोजन नहीं करने का दिशा निर्देश प्राप्त है। उपायुक्त ने कहा कि सभी लोग मस्जिद के बजाय अपने-अपने घरों में नमाज अदा करें।
इसके अलावा पर्व के दौरान साफ-सफाई के साथ-साथ सामाजिक दूरी का अनुपालन एवं मास्क का उपयोग करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाए। आगे उपायुक्त ने कहा कि ताजिया जुलूस निकालने पर रोक रहेगी। कहीं पर भी भीड़ एकत्रित ना हों। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर हमें विशेष सावधानी एवं एहतियात बरतने की आवश्यकता है, ताकि शांति एवं भाईचारे के साथ आगामी त्योहारों को संपन्न कराया जा सकें।