उपायुक्त की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की कि गई समीक्षात्मक बैठक, संबंधित अधिकारियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश
giridihupdatesComments Off on उपायुक्त की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की कि गई समीक्षात्मक बैठक, संबंधित अधिकारियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश
Share This News
गिरिडीह समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।बताया गया कि जिले के हरेक घरों में नल से जल की आपूर्ति एवं उसकी अद्यतन स्थिति को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जल एवं स्वच्छता अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ कर हर घर को नल और पेयजल उपलब्ध करवाना है।
उन्होंने कहा कि हर घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जो कार्य योजना ग्रामीण स्तर पर तैयार किया जाय। सभी कार्य योजनाओं में जल सहिया व ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जल सहिया, प्रखंड समन्वयक, कनीय अभियंता, सहायक कार्यपालक अभियंता एवं सभी संबंधित अधिकारियों को जिम्मेवारीया सौंपी गई है। सभी अपने अपने कार्यों का निर्वहन उचित ढंग से करें। बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1&2, सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक, प्रखंड समन्वयक, सोशल मोबॉलाइजर व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।