Site icon GIRIDIH UPDATES

सहिया संघ की बैठक झंडा मैदान में संपन्न

Share This News

गिरिडीह के झंडा मैदान में मंगलवार को सहिया संघ नें विभिन्न मांगों को लेकर एक बैठक की। कर्मचारी नेता अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मानदेय बढ़ोतरी पर मुख्य रूप से चर्चा की गई।बताया गया कि जिले भर में जल सहिया व स्वास्थ्य विभाग में वर्षों से कार्यरत सहिया मात्र 2000 रुपए मानदेय पर काम कर रहें हैं।वहीं कुछ सहिया साथी को 6000 मासिक मिलता है।ऐसे में इनकी वेतन बढ़ोतरी बहुत जरूरी है।बताया गया कि जिन सहिया को 2000 मिलता है उसे कम से कम 15000 एवं सहिया साथी जिन्हें 6000 मिलता है उन्हें 25000 रुपए मासिक भुगतान किया जाए।

प्रत्येक 3 माह पर सभी को ड्रेस दिया जाए।वहीं सबको 5 लाख का बीमा करवाया जाए।इन्हीं मांगों के साथ यह बैठक की गई है।इस बैठक में अध्यक्ष सुमित्रा मंडल, सचिव गुड़िया देवी, कोषाध्यक्ष रेखा वर्मा, उपाध्यक्ष चंद्रावती, सुनीता शर्मा, ध्रुवनंदा देवी, कौशल्या देवी, प्रतिमा देवी, अंशु देवी, रीना देवी ,पुष्पा देवी रीता देवी आदि लोग मौजूद थीं

Exit mobile version