Site icon GIRIDIH UPDATES

उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जल जीवन मिशन की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

Share This News

गिरिडीह समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन अभियान एवं जल जीवन मिशन की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला अंतर्गत किए जा रहे कार्यों एवं जिले के हरेक घरों में नल से जल की आपूर्ति एवं उसकी अद्यतन स्थिति को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इस संदर्भ में उपायुक्त ने कहा कि जल एवं स्वच्छता अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ कर हर घर को नल और पेयजल उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि हर घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु कार्य योजना ग्रामीण स्तर पर ग्रामसभा करा कर तैयार किया जाय, सभी कार्य योजनाओं में मुखिया व जनप्रतिनिधि के साथ साथ जल सहिया व ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जल सहिया, प्रखंड समन्वयक, कनीय अभियंता, सहायक कार्यपालक अभियंता एवं सभी संबंधित अधिकारियों को जिम्मेवारीया सौंपी गई है। सभी अपने अपने कार्यों का निर्वहन उचित ढंग से करें।

इस हेतु सभी कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता निश्चित रूप से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सरफेस वाटर उपलब्धता अथवा अनुपलब्धता की स्थिति में ग्राउंड वाटर से कनेक्शन कर ग्रामीणों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। साथ ही भूमि की उपलब्धता पर ध्यान देते हुए जिस जगह पर स्कीम सैंक्शंड हुआ हो, वहां की भूमि की आईडेंटिफिकेशन कर उचित माध्यम से चिन्हित भूमि पर योजना को क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिन घरों में नल की आपूर्ति सुनिश्चित करा दी गई है उन घरों के अलावा शेष योग्य घरों में जल्द से जल्द नल के माध्यम से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया कि घरों का सर्वे करते हुए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक एवं सोशल मोबालाइजर से संपर्क स्थापित कर सभी सुयोग्य घरों में नल के माध्यम पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सर्वे के लिए टीम की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है इस हेतु सभी मुखिया एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए ग्राम लेवल पर सर्वे का कार्य करें। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन एवं NOLB के तहत यूसी सम्मिट में तेजी लाएं एवं इसके तहत अचीवमेंट को शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही हाउसहोल्ड कनेक्शन के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर निर्धारित लक्ष्य को समयानुसार पूर्ण करें। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत LOB एवं NOLB के तहत लंबित राशि का भुगतान करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु सामूहिक जन सहभागिता जरूरी है ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध हो सके। उपायुक्त ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव, पंचायत, टोला स्तर पर लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निदेश दिया। जल जीवन मिशन के तहत सिंगल विलेज एवं मल्टी विलेज को चिन्हित करते हुए ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि जिले में SVS(सिंगल विलेज योजना) के तहत कुल 6859 योजनाएं एवं MVS(मल्टी विलेज योजना) के तहत कुल 36 योजनाएं संचालित हैं। इस हेतु डीपीआर तैयार किया गया है जिसके सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु संबंधित कार्यपालक अभियंता को उचित दिशा-निर्देश दिया गया है।

Exit mobile version