Site icon GIRIDIH UPDATES

बीडीओ ने समीक्षा बैठक कर पंचायतों में चल रहे चुनाव संबंधी कार्यो का लिया जायजा, दिए कई निर्देश

Share This News

जमुआ:- विकाश यादव

गिरिडीह के जमुआ प्रखंड मुख्यालय सभागार में सप्ताहिक समीक्षा बैठक बीडीओ अशोक कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न कराया गया।
बैठक में सर्वप्रथम आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पंचायतों में चल रहे वार्ड विखंडिकरण का पंचायत वॉर समीक्षा किया गया,समीक्षा के दौरान बीडीओ ने एक एक कर्मी से अब तक किये गए कार्यो का अवलोकन कर शीघ्र कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया,बीडीओ कुमार ने चुनाव कार्य मे लगे सभी कर्मियों को स्पष्ट निर्दश देते हुवे कहा कि चुनाव कार्य मे अगर कोई कर्मी लापरवाही बरतते हैं तो उनपर दंडनात्मक कार्यवाई की जाएगी।

बैठक में बीडीओ ने मनरेगा एवं 15वीं वित्त आदि का भी समीक्षा किया गया।कहा कि बिरसा मुंडा आम बागवानी के तहत अब तक जिन जिन पंचायतों में पौधा मिल गया है वह शीघ्र लगाएं कहा कि अगर एक भी पौधा मरता है तो इसकी सारी जवाबदेही संबंधित कर्मियों की होगी। बैठक में सभी कर्मियों को 30 अगस्त तक सभी मॉड्यूल में शतप्रतिशत प्रोग्रेस करने का सख्त निर्देश दिया गया
बैठक में बीपीआरओ यमुना हजाम, बीपीओ जागेश्वर दास,संजय चौधरी,बीस नीरज कुमार, के अलावे सहायक अभियंता सुभाष दास,कनिये अभियंता हिमांशु शेखर,शशांक सौरव,खुर्शीद अंसारी,युधिष्ठिर मंडल पंचायत सचिव नुनूलाल दास,दिनेशर हाज़रा,रामशरण यादव, जनसेवक रजनीश कुमार आलोक गुप्ता,,चंद्रदेव कुमार,रोजगार सेवक सुरेश वर्मा,याकूब अंसारी,नेहाल अहमद,अकबर अंसारी,मो.ईकबाल, राजेश कुमार,मुमताज,जिल्लानी, सहित सभी पंचायत सचिव,जनसेवक,रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version