आज उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की। उन्होंने क्रमवार बैठक में उपस्थित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं आइटीडीए से पोषण माह के सफल क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पूरक पोषाहार वितरण तथा कुपोषण मुक्त हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश दिया।
समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने राज्य से प्राप्त लक्ष्य को हर हाल में तय समय में पूर्ण करने को सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि महिला पर्वेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका आदि के माध्यम से जो कार्य किए जाने है उसमें गति लाएं। पूर्व में कोविड 19 के कारण सभी योजनाओं का प्रदर्शन प्रभावित हुआ है। लेकिन, एक बार फिर से हमें नई उर्जा के साथ संचालित योजनाओं को गति देना है ताकि संचालित योजनाओं का उद्देश्य पूरा हो सके। उप विकास आयुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को विभिन्न योजनाओं की प्रगति का प्रतिदिन मानीटरिंग करने को कहा। साथ ही इससे उन्हें अवगत कराने का भी निर्देश दिया।