आज कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त की अध्यक्षता में कृषि, पीएम किसान, केसीसी, पशुपालन, भूमि संरक्षण एवं गव्य विकास आदि विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए सभी पात्र लाभुकों को लाभान्वित करने का निदेश दिया गया तथा आ रही दिक्कतों का त्वरित निष्पादन करने हेतु आवश्यक निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने तथा सभी संबंधित योजनाओं की डाटा एंट्री का प्रगति प्रतिवेदन एवं एमआईएस एंट्री आवश्यक रूप से करने हेतु निदेशित किया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने पीएम किसान योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के सभी निबंधित किसानों को केसीसी से आच्छादित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निदेशित किया कि एलडीएम के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सभी पात्र लाभुकों को केसीसी से आच्छादित करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही इस दौरान होने वाले त्रुटियों को सुधारें और उसका निवारण कर लाभुकों को लाभान्वित करें।