Site icon GIRIDIH UPDATES

दुर्गापूजा व अन्य त्योहारों के मद्देनजर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की बैठक संपन्न

Share This News

आज समाहरणालय सभागार कक्ष में दुर्गा पूजा के मद्देनजर विधि-व्यवस्था के संधारण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उपायुक्त की अध्यक्षता में सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों तथा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कोविड-19 के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत दुर्गा पूजा/दशहरा त्योहार मनाने पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में उपायुक्त ने जिले वासियों को दुर्गा पूजा/दशहरा त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए सरकार द्वारा जारी एसओपी/गाइडलाइन के आधार पर शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। उपायुक्त ने दुर्गा पूजा 2021 के आयोजन को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उचित अनुपालन सुनिश्चित करते हुए त्योहारों का आयोजन किया जाय। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना अभी टला नहीं है। अत: इसे देखते हुए हमें विशेष सावधानी एवं एहतियात बरतने की आवश्यकता है। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों से उनके अनुमंडल अंतर्गत दुर्गा पूजा के लेकर किए गए तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने अपने अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पूजा समितियों के साथ शांति समिति की बैठक कर लें। साथ ही शांति समिति की बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवश्य शामिल करें। सभी पूजा समितियों को सरकार की गाइडलाइन से अवगत कराएं। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि सभी पंडालों का निरीक्षण कर लें तथा सभी पूजा पंडालों में एक दंडाधिकारी एवं एक पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कराएं। साथ ही साथ सभी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जितने भी तालाब है, सभी तालाबों की साफ सफाई सुनिश्चित कराएं। साथ ही त्यौहार के दौरान विधि व्यवस्था सहित विद्युत, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई इत्यादि को दुरुस्त करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराते हुए भीड़-भाड़ नहीं लगाने, अपराध पर निगरानी रखने, लॉ एंड आर्डर पर विशेष ध्यान देने, विद्युत व्यवस्था एवं पेयजल आपूर्ति आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा/दशहरा पर्व के दौरान शहर की साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल की आपूर्ति व स्ट्रीट लाइट की उपयोगिता सुनिश्चित कराएंगे। साथ ही शहर के आसपास के जिन क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मती की आवश्यकता है उन्हें मरम्मती कराने हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त शहर के सभी पुलिया/नाली निर्माण कार्य को दुर्गा पूजा से पूर्व निश्चित रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी भी प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। त्योहार के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों/पारा मेडिकल स्टाफ/नर्सेज की छुट्टियां रद्द की गई है। सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया। तथा सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अवैध चंदा वसूली, अवैध शराब कारोबारी को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही पशु तस्करी न हो, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

Exit mobile version