आज गिरिडीह समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति डीएलसीसी की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त गिरिडीह द्वारा जिला अंतर्गत पी०एम०ई०जी०पी०, एसएचजी समूहों को ऋण प्रदान करना, पीएम किसान लाभुकों को केसीसी से आच्छादित करना, पीएमईजीपी की उपलब्धि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आरसेटी के कार्य, सिडी रेशियों एवं अन्य विभिन्न कार्यों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। तथा जिले का सर्वांगीण विकास हेतु कार्य योजना तैयार करने का दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत शत प्रतिशत छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ देना है।
उपायुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक खाता खोला जाए। साथ नए विद्यार्थियों का खाता खोलने में विलंब न हो। बैंक से संबंधित परेशानियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए दूर करें। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 2 लाख से अधिक किसानों को केसीसी से आच्छादित किया जाना है। जिसमें से अबतक 1,70,000 किसानों को केसीसी का लाभ दिया गया है। शेष 66,000 आवेदन में से 49,727 आवेदन बैंकों में भेजा गया है। उपायुक्त ने कहा कि जल्द से जल्द शत प्रतिशत लाभुकों को केसीसी का लाभ दें। हर सप्ताह इसकी मॉनिटरिंग करें।