Site icon GIRIDIH UPDATES

ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आयोजित

Share This News

गिरिडीह जिले के NIC में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी के सहयोग से पलाश उत्पादों का निर्माण एवं वितरण करने वाली माँ गायत्री आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह बेंगाबाद के सदस्यगण विश्व व्यापार संगठन ( WTO ) के महानिदेशक डॉ . नागोजी ओकाजा इवेला से विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीधा संवाद किये और जिले में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित किये जानेवाले 35 प्रकार के उत्पादों की जानकारी दी गयी और कोरोनाकाल में किए गये कार्यो, जिसमे मास्क , सेनेटाइजर और हैण्ड वॉश उत्पादन और मुख्यमंत्री दीदी किचेन के बारे नंदनी देवी के द्वारा बतलाया गया। WTO के महानिदेशक के द्वारा SHG और JSLPS के कार्यों को सराहा गया।

डॉ नागोजी झारखण्ड के पलाश ब्राण्ड जुड़ी दीदीयों के उत्पादो , उनकी आमदनी और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली और ग्रामीण उत्पादो की पलाश ब्रांडिग कर ग्रामीण महिलाओं के हो रहे आर्थिक सशक्तिकरण के कार्यों से अभिभूत होकर पलाश ब्राण्ड की दीदीयों को जिनेवा स्थित WTO मुख्यालय आमंत्रित किया। समूह की नंन्दनी देवी ने भी WTO के महानिदेशक को झारखण्ड आमंत्रित किया। पूरे भारत में केवल 4 राज्यों के पाँच समूहों से संवाद किया गया, जिसमें झारखण्ड से गिरिडीह जिले के मां गायत्री SHG को यह सुअवसर मिला।

Exit mobile version