Site icon GIRIDIH UPDATES

उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड वैक्सिनेशन एवं आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम लेकर की बैठक

Share This News

आज उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 वैक्सिनेशन एवं राज्य स्थापना दिवस 15 नवंबर 2021 तथा राज्य सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 16 नवंबर से 28 दिसंबर तक आयोजित होने वाले *”आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार”* कार्यक्रम को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/सभी अंचलाधिकारी/सभी moic व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा प्रखंडवार कोविड-19 वैक्सिनेशन की प्रगति की समीक्षा की गई तथा जिन प्रखंडों में लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण का कार्य नहीं किया गया था, उक्त प्रखंड के संबंधित अधिकारियों को सख्त निदेश दिया गया कि सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें। कोविड-19 वैक्सिनेशन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण का कार्य सुनिश्चित करें। साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए टीकाकरण कार्य में सुधार लाएं तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने गिरिडीह जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन की सराहना करते हुए कहा कि कोविड-19 वैक्सिनेशन में जिले का प्रदर्शन अच्छा रहा है तथा इसे और बेहतर करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्य के दौरान यह सुनिश्चित करें कि टीकाकरण स्थल पर आए हुए सभी लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।

साथ ही सभी लाभुकों का तामिला अच्छे से हो तथा टीका लेने के पश्चात कर्मी को उनके द्वारा अपनाने वाले एवं अनुपालन करने वाले कार्यों की जानकारी दें। सेशन साइट्स एवं टीमों की संख्या बढ़ाते हुए वैक्सिनेशन की कार्यों में तेजी लाएं तथा सभी प्रखंडों में कॉल सेंटर को ऐक्टिव करें। कॉल सेंटर के माध्यम से लाभुकों को कैंप में बुलाकर उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराएं। साथ ही ऑनलाइन पोर्टल एंट्री निश्चित रूप से अप टू डेट करते रहे। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि ड्यू लिस्ट के अनुसार माइक्रो प्लान तैयार करें तथा नियमित रूप से टीकाकरण कार्य की मॉनिटरिंग करे एवं यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक टीम द्वारा काम से कम 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाय तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करें।

Exit mobile version