Site icon GIRIDIH UPDATES

मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2022 के परीक्षा केंद्र चयन एवं मूल्यांकन केंद्र निर्धारण को लेकर हुई बैठक

Share This News

वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा, 2022 दो सावधिक परीक्षा के अंतर्गत (दो चरणों में) आयोजित की जाएगी। पहली सावधिक परीक्षा 1 से 15 दिसंबर के बीच तथा द्वितीय सावधिक परीक्षा 10 से 25 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी। उक्त मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के परीक्षा केंद्र एवं मूल्यांकन केंद्र का निर्धारण हेतु उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक संपन्न हुई, जिसमें मैट्रिक परीक्षा हेतु कुल 113 केंद्रों एवं इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु कुल 65 केंद्रों का चयन किया गया।

प्रारंभ होने वाले उक्त मैट्रिक परीक्षा में कुल 45945 परीक्षार्थी एवं कुल 28805 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट परीक्षा में इस वर्ष भाग ले रहे हैं। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ माहौल में परीक्षा संपन्न किया जाए ताकि किसी भी प्रकार का कोई परेशानी ना हो विधि व्यवस्था का संचालन अच्छे ढंग से होने चाहिए। इसके अलावा उन्होंने ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश देते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण जिन बच्चों का सिलेबस पूरा नहीं हो पाया है जल्द से जल्द उन सभी बच्चों सिलेबस पूर्ण कराएं।

Exit mobile version