गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने आज गिरिडीह के पुराना परिसदन भवन में शास्त्री नगर से लेकर झरियागादी तक बनने वाले मरीन ड्राइव प्रोजेक्ट के बारे में अपर समाहर्ता विलसन भेंगरा, उप नगर आयुक्त राजेश प्रजापति, एसडीओ विशाल दिप खालको, अंचलाधिकारी रवि भूषण के अलावे कई अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बाबत गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बताया कि शास्त्रीनगर से झरियागादी तक मरीन ड्राइव का कार्य नगर विकास विभाग के द्वारा किया जा रहा है।
मरीन ड्राइव बनने के बाद शहरवासियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा और मॉर्निंग वॉल्क और शांत माहौल में घूमने वाले लोग इसका आनंद उठा सकेंगें। साथ ही उन्होंने ने कहा कि उसरी नदी को बचाने के लिए यह प्रोजेक्ट मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को 15 दिसंबर तक भूमि अधिग्रहण से संबंधित तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।