Site icon GIRIDIH UPDATES

वर्तमान झारखंड सरकार की दूसरी वर्षगांठ को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

Share This News

गिरिडीह वर्तमान झारखंड सरकार की दूसरी वर्षगांठ 29 दिसंबर 2021 के अवसर पर गिरिडीह जिले के गिरिडीह स्टेडियम में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन व नई योजनाओं का शुभारंभ तथा परिसंपत्तियों का वितरण किया जाना है। इस आलोक में आज दिनांक 22.12.2021 को समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त की अध्यक्षता में राज्य सरकार के 02 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विकास मेला के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित होने वाले विकास मेला/शिलान्यास व उद्घाटन/परिसंपत्तियों तथा नियुक्ति पत्र के वितरण की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियों को शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथ ही उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निदेश दिया तथा सभी संबंधित विभागों को कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा समन्वय स्थापित कर कार्यक्रमों को सूचीबद्ध करने का दिशा निदेश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन आऊटडोर स्टेडियम/गिरिडीह स्टेडियम में किया जाना है। कार्यक्रम में लगभग 1000 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं मंच पर अलग एंट्री एवं अलग एग्जिट की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्था तथा चलंत शौचालय एवं चलंत पेयजल आदि समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। कार्यक्रम स्थल में पर्याप्त संख्या में मास्क एवं सैनिटाइजर की उपलब्धता तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि एंट्री गेट पर थर्मल स्कैनिंग करने के पश्चात ही व्यक्तियों को एंट्री मिले। कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों यथा माननीय सांसद/विधायक/महापौर आदि को पत्र प्रेषित कर आमंत्रित करना सुनिश्चित करें। साथ ही योजना से संबंधित लाभुकों की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निदेशित किया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया जाए।

उपायुक्त ने जिला नजारत उप समाहर्ता को निदेशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए कुर्सी, टेबल एवं सोफा तथा नेम प्लेट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही मंच पर पर्याप्त संख्या में कुर्सी एवं सोफा की व्यवस्था सुनिश्चित करें। तथा बेहतर कार्य योजना तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

Exit mobile version