Site icon GIRIDIH UPDATES

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

गिरिडीह उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश के आलोक में आज जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने समाहरणालय सभागार कक्ष में समाज कल्याण विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं/धात्री महिलाओं एवं नवजात बच्चों को दी जाने वाली पोषाहार की जानकारी ली गई एवं पोषाहार को सुनियोजित तरीके से वितरण करने हेतु आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से वितरण किए जा रहे पोषाहार को समन्वय स्थापित करते हुए सुनियोजित तरीके से पोषाहार सामग्रियों की पैकेजिंग कर आंगनबाड़ी के माध्यम से लाभुकों के बीच वितरण करना सुनिश्चित करें।

साथ ही इससे संबंधित रिपोर्ट/प्रगति प्रतिवेदन भेजना निश्चित रूप से सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने पोषण सखी एवं समाज कल्याण में अन्य रिक्त पदों को शीघ्र भरने हेतु आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने पोषण सखी से संबंध रिक्तियों को भरने हेतु किए जाने वाले प्रक्रिया में तेजी लाते हुए यथाशीघ्र नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करें। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि अक्टूबर महीने तक सेविका एवं सहायिका का मानदेय भुगतान किया जा चुका है तथा आवंटन दिसंबर 2021 में प्राप्त हुआ है।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version