गिरिडीह झारखण्ड

प्राइवेट कोचिंग संगठन की हुई आपातकालीन बैठक, 15 जनवरी तक देंगे प्रशासन का साथ

Share This News

कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और आल प्राइवेट टीचर एसोसिएशन की एक बैठक एप्टा के अध्यक्ष नागेंद कुमार के अगुवाई हुई वही एप्टा के संरक्षक और कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के जॉइंट सेक्रेट्री राजेश सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

कोरोना को ध्यान में रखकर बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अभी स्टूडेंट का ऑफ सीजन भी है इसलिए 15 जनवरी तक संस्थान बंद रखे जाएंगे आफिस खुला रहेगा,जबकि 15 के बाद यदि शिक्षण संस्थान बंद किया जाता है और बड़े बड़े मॉल,हाट बाजार,शराब दुकान आदि खुला रहता है तो हमलोग सड़क पर आंदोलन के जरिये सरकार को बताएंगे क्या बंद करना चाहिए और क्या नहीं सरकार के लोग तर्क कर सकते है। संस्था के अधिकारियों ने कहा कि जब भी कुछ होगा सबसे पहले प्राइवेट टीचर पर गाज गिरता है,सरकार को चाहिए सरकारी कंर्मी का सेलेरी बिंना काम का न दे बल्कि सब काट ले,सरकार को क्या जरूरत थी नए साल का जश्न मनाने का प्रमोशन करना और कोई रोक नहीं लगाना यह भी बड़ा प्रश्न है कोचिंग संस्था के अधिकारी और मेंबर ने कहा जो शिक्षित है उसे टॉर्चर किया जाता रहा है जबकि जो गलत करते है उनको कोरोना में भी छूट है।

कोरोना ओमिक्रोन आदि से बचने की जरूरत है किंतु टारगेट सिर्फ कोचिंग सेंटर है तो यह बात असहनिय है। कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और एप्टा कि सामूहिक प्रयास से प्राइवेट टीचर रचेंगे इतिहास-संरक्षक राजेश सिन्हा ने कहा।
उपस्थिति थी आज मो अयूब अंसारी,अजय मंडल,अशोक गुप्ता,चंचल मिश्रा, अफताब आलम,आलोक मिश्रा, मिन्टू कुमार,प्रणव मिश्रा, किशोर मंडल,रविंद्र विद्यार्थी,सद्दाम हुसैन, राकेश रौशन,फिरदौस आलम,पिंकू बैठा,अजय कुमार,गौरभ गगन, चक्रम सर,मो आजाद, नवल किशोर प्रसाद, प्रफुल्ल रंजन मिश्रा, मुबारक हुसैन,रंजन कुमार,सदर दुबे,शंकर कुमार आदि सैकड़ो टीचर उपस्थित थे।