गिरिडीह जिले में धान अधिप्राप्ति के कार्यों को सफल रूप से संपादित कराने व आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त ने आज समाहरणालय सभागार कक्ष में आपूर्ति विभाग के संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की, जिसमें धान खरीदी, राशन वितरण, ग्रीन राशन कार्ड, आधार सीडिंग, डुप्लीकेट राशन कार्ड आदि का प्रखंडवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि सभी प्रखंडों में धान अधिप्राप्ति का कार्य सफलापूर्वक किया जा रहा है तथा धान अधिप्राप्ति केंद्र संचालित करने हेतु सभी संबंधित कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रगति पर है तथा इसे और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि पैक्स केंद्रों से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए धान अधिप्राप्ति से संबंधित कार्यों को संपादित करें ताकि धान अधिप्राप्ति के समय किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो।
किसानों की हितों का ध्यान रखते हुए धान अधिप्राप्ति से संबंधित कार्यों को संपादित करें। बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि धान उठाव की समस्या को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए दूर करें। साथ ही धान अधिप्राप्ति के सफल कार्यान्वयन को लेकर तथा कार्यों का लेखा संधारण एवं किसानों का भुगतान को लेकर जन सेवकों की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि सभी पैक्स केंद्रों पर सुनियोजित तरीके से धान अधिप्राप्ति का सफल कार्यान्वयन संपन्न कराया जा सके। इसके अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेशित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि किसानों को निबंधन हेतु जागरूक करें तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसानों का निबंधन करवाना सुनिश्चित करें।