गिरिडीह झारखण्ड

कांग्रेस नेता और जिला पदाधिकारियों के बीच हुई बैठक

Share This News

शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष और जिला पदाधिकारियों के बीच एक बैठक की गई। जिसमें मुख्य रुप से जिले भर में जमीन के दाखिल खारिज, ऑनलाइन रसीद आदि जो जनता के मामले को निवारण हेतु प्रखंड वार कैंप लगाने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

जिसमें सभी प्रखंडों में अलग-अलग तिथियों में कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने की बात कहीं गई। जिसमें जिला से भेजे गए प्रभारी भी उपस्थित रहेंगे। जो जनता और पदाधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित कर अति शीघ्र जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी से पधारे पर्यवेक्षक ईश्वर आनंद ने बताया कि कांग्रेस पार्टी जनता की समस्याओं के समाधान के प्रति चिंतित है और अपने एजेंडे के अनुसार आगे बढ़ रही है। बताया गया कि निश्चित रूप से एजेंडे को लागू करने में कुछ विलंब हुआ है जिसकी मूल वजह कोरोना महामारी है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा किसी भी कार्यकर्ता को यदि कहीं भी परेशानी होती है कोई पदाधिकारी यदि बात नहीं सुनता है तो वह कार्यकर्ता अभिलंब जिला संपर्क करें और हम निश्चित रूप से उसके समाधान का प्रयास करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सतीश केडिया ने कहा की जमीन संबंधी मामले हैं जो जनता से सीधे सीधे जुड़े हैं और निश्चित रूप से भ्रष्टाचार में लिप्त पदाधिकारी तरह तरह से सीधी-सादी जनता को परेशान करते हैं और उनसे पैसे देने का प्रयास करते हैं। ऐसे पदाधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर उपेंद्र सिंह, अशोक विश्वकर्मा, बलराम यादव, नवीन आनंद, आलमगीर आलम, विमल सिंह, महशर इमाम, उमेश तिवारी, ए पी सिंह, अकबर अंसारी, मोहम्मद याहया, सुदेव सेठ, रामेश्वर चौधरी, प्रमोद राय, परेश नाथ मिश्रा, महमूद अली खान, आनंद वर्मा, पूनम सद्दाम हुसैन, तनवीर हयात, मंजू कुमारी, मोहम्मद निजाम, संतोष दास आदि उपस्थित थे।