गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई शिक्षा विभाग व बैंक अधिकारियों की बैठक

Share This News

आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के अंतर्गत छात्रों का खाता खोलने, छात्रवृति, पोशाक, पाठ्य पुस्तक, साईकिल वितरण आदि की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा प्रखंडवार एवं ब्रांचवार बच्चों के खाता खोलने की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा छात्रवृति की समीक्षा करते हुए जिला स्तर पर छात्रवृति योजना के तहत किए जा रहे कार्यो के अद्यतन स्थिति से अवगत हुए।

साथ ही उपायुक्त द्वारा जिले में छात्रवृति, पोशाक वितरण, पाठ्य पुस्तकें आदि सामग्रियों के भुगतान हेतु छात्रों के बैंक खाता खोलने संबंधी समीक्षा करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा 10 वर्ष या फिर उससे कम उम्र के छात्रों का बैंक खाता खोलने में आ रही समस्या के सम्बंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए खाता खुलवाने संबंधी कार्यों को संपादित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए बच्चों के खाता खोलने की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए शत-प्रतिशत खाता खोलने का सख्त निर्देश दिया गया।