आज पूर्व सैनिक संगठन गिरिडीह इकाई की बैठक का आयोजन गिरिडीह के सिरसिया में संगठन सचिव अमित रंजन की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सर्वप्रथम इस माह सेना से सेवानिवृत हुए सूबेदार ललितेश्वर प्रसाद सिंह एवं लैंस नायक उमेश यादव को संगठन के सदस्यों के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर एवम माला पहनकर संगठन में स्वागत किया गया।साथ ही संगठन के लोगों द्वारा संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर 27 फरवरी को खंडोली में सभी सदस्यों के परिवार के लोगों के साथ वनभोज एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाने को लेकर सहमति बनी।
सेवानिवृत हुए ललितेश्वर प्रसाद के द्वारा बताया कि अभी भी गिरिडीह जिला में सेना के प्रति युवाओं का रुझान कम है,इसके लिए गांव-गाँव में युवाओं को जागरूक करने का काम करूंगा और आवस्यकता हुई तो युवाओं को प्रकशिक्षित भी करूँगा। इस कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष नवीन कान्त,विजय कुमार सिंह,विजय वर्मा,अरविंद सिंह,जय नारायण सिंह, दिलीप शर्मा, शशिभूषण, रुस्तम अंसारी,मुहम्मद शाहबाज़ आलम,उमेश कुमार,विद्याभूषण,आर के वर्मा,रामनारायण राय आदि शामिल हुए ।