गिरिडीह झारखण्ड

हटिया सब्जी मंडी में सब्जी बेचने वाले किसानों के साथ माले ने की बैठक

Share This News

भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा नें व्हट्टी बाजार हटिया में सब्जी विक्रेताओं के साथ झंडा मैदान में एक बैठक की। बैठक में आए दिन हटिया में सब्जी विक्रेताओं के साथ हो रही मारपीट की घटना समेत अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जगलाल प्रसाद वर्मा तथा संचालन लीलो प्रसाद वर्मा ने करते हुए कहा कि, आए दिन उनके साथ मारपीट की घटना होती क्योंकि एकाध व्यापारियों के द्वारा जबरन उनकी सब्जी सस्ती दर पर खरीदने की कोशिश होती है, और नहीं देने पर उनके साथ जोर जबरदस्ती और मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है।

इस दौरान माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव, जिला कमिटी सदस्य राजेश सिन्हा तथा गिरिडीह नगर के माले नेता नौशाद अहमद चांद ने किसानों से संगठित होने की अपील करते हुए कहा कि, भाकपा माले तथा अखिल भारतीय किसान सभा ही किसानों के सवालों का समुचित समाधान कर सकती है। नेताओं ने हटिया में मौजूद व्यापारियों तथा किसानों को आपसी एकता बनाकर रहने की अपील की। साथ ही कहा कि, किसी के साथ भी जोर जबरदस्ती करने की इजाजत नहीं है, अगर दुबारा ऐसा हुआ तो दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई के लिए एकता बद्ध होकर जोरदार संघर्ष किया जाएगा।
आगामी 11 फरवरी को इसी सवाल पर किसानों की एक बड़ी बैठक आयोजित करने का भी ऐलान किया गया।