आज गिरिडीह से समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कोषागार से विपत्र निकासी से संबंधित बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में उपायुक्त द्वारा उपस्थित सभी विभागवार प्राप्त आवंटन की कोषागार से विपत्र निकासी की समीक्षा कर संबंधित विभागों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिला कोषागार पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर प्राप्त आवंटन का निकासी अगले सप्ताह तक निश्चित रूप से करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागवार प्राप्त आवंटन की व्यय राशि तथा शेष राशि की समीक्षा कर सभी संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही सभी विभागों को ससमय बिल कोषागार में भेजने का सख्त निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने सभी विभाग को कहा कि प्राप्त आवंटन का एक्सपेंडिचर स-समय करा लें। उपायुक्त ने 14 फरवरी के बाद प्राप्त आवंटन के विरुद्ध 25 फरवरी 2022 तक भी विपत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि दिनांक 25 फरवरी 2022 तक प्राप्त आवंटनों के विरुद्ध दिनांक 28 फरवरी 2022 तक विपत्र समर्पित कर दिया जाए।