Site icon GIRIDIH UPDATES

उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग की संयुक्त समीक्षात्मक बैठक संपन्न

Share This News

गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में उपायुक्त द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में यह निर्णय लिया गया है कि जिन दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र पूर्व से निर्गत है, उनका यथाशीघ्र UDID कार्ड निर्गत क़िया जाय। ताकि उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

उपायुक्त ने बताया कि इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तर पर नोडल पदाधिकारी उप विकास आयुक्त तथा सहायक निदेशक , जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग , उप विकास आयुक्त के अधीन जिला स्तर पर समन्वय का कार्य करेंगे। समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि प्रखंड/अंचल स्तर पर दिव्यांगजनों से विहित प्रपत्र में आवेदन एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने हेतु सामाजिक सुरक्षा योजना के अधीन पेंशन स्वीकृति हेतु प्राधिकृत पदाधिकारी ( ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं शहरी क्षेत्रों के लिए अंचल अधिकारी ) नोडल पदाधिकारी होंगे। संबंधित क्षेत्र की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी इस कार्य में पूर्ण सहभागिता के साथ सहयोग करेंगे।

Exit mobile version