गिरिडीह झारखण्ड

उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग की संयुक्त समीक्षात्मक बैठक संपन्न

Share This News

गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं/धात्री महिलाओं एवं नवजात बच्चों को दी जाने वाली पोषाहार की जानकारी ली गई एवं पोषाहार को सुनियोजित तरीके से वितरण करने हेतु आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।

इस दौरान समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से वितरण किए जा रहे पोषाहार को समन्वय स्थापित करते हुए सुनियोजित तरीके से पोषाहार सामग्रियों की पैकेजिंग कर आंगनबाड़ी के माध्यम से लाभुकों के बीच वितरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही इससे संबंधित रिपोर्ट/प्रगति प्रतिवेदन भेजना निश्चित रूप से सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने पोषण सखी एवं समाज कल्याण में अन्य रिक्त पदों को शीघ्र भरने हेतु आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने पोषण सखी से संबंध रिक्तियों को भरने हेतु किए जाने वाले प्रक्रिया में तेजी लाते हुए यथाशीघ्र नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करें।इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि समाज कल्याण द्वारा संचालित सभी क्रियाशील योजनाओं में एमपीआर सबमिशन करने में किसी भी प्रकार की अनियमितता/कोताही न बरतें। साथ ही समाज कल्याण अंतर्गत लंबित भुगतान में तेजी लाएं तथा सभी शेष लाभुकों को शीघ्र लाभान्वित करें।

इसके अलावा उन्होंने एमटीसी की समीक्षा की तथा सभी प्रखंडों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिया कि एमटीसी केंद्र में जितने भी बेड है सभी बेडो पर बच्चे की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाना चाहिए। कोई भी बेड खाली नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी कुपोषित बच्चों को पूरी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रूटीन वर्क को सही तरीके से करें। इसके साथ ही पूरक पोषाहार की समीक्षा की तथा आवश्यक निदेश दिया। तथा पोषाहार स-समय उपलब्ध कराने का निदेश दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।