Site icon GIRIDIH UPDATES

जमुआ क्षेत्र के महिलाओं ने शुरू किया बकरी पालन का व्यवसाय

Share This News

जमुआ/ विकाश यादव

नाबार्ड और आइडिया संस्था द्वारा आजीविका उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित महिलाओं ने जमुआ क्षेत्र के नावाडीह में बकरी पालन का व्यवसाय शुरू कर दिया है । उक्त जानकारी आइडिया संस्था के एलईडीपी प्रोग्राम कोर्डिनेटर मुकेश कुमार ने शनिवार को दी । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना और किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा नेबफिन्स के द्वारा महिलाओं को बकरी पालन के लिए ऋण मुहैया कराया गया है ।

समूह की कुछ सक्षम महिलाओं ने बगैर ऋण लिए भी बकरी और बकरा की खरीद कर बकरी पालन का व्यवसाय शुरू किया है। आइडिया के प्रोग्राम डायरेक्टर संतोष पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना प्रशिक्षित महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। बहुत जल्द सभी महिलाओं को गिरिडीह के जिला पशुपालन पदाधिकारी मधुसूदन भगत ने सभी महिलाओं को बकरी पालन योजना का लाभ देने और बकरी शेड का निर्माण का आश्वासन दिया है । उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण गांव के गरीबों की आजीविका पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है।

सरकार मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत इन लोगों को बकरी पालन, मुर्गी पालन, गाय पालन, बतख पालन की योजना से गरीबों को जोड़ने का सराहनीय प्रयास कर रही है । श्री पाण्डेय ने कहा कि अभी जमुआ प्रखंड के नावाडीह पंचायत में कुल 41 महिलाओं ने बकरी पालन का व्यवसाय शुरू किया है । बहुत जल्द सभी महिलाओं को ऋण मुहैया करा दिया जाएगा और वो भी शीघ्र बकरी पालन व्यवसाय से जुड़ेंगी। सभी का ऋण आवेदन प्रक्रिया में है ।

Exit mobile version