गिरिडीह झारखण्ड

बकरीद को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण त्योहार मनाने का संदेश

Share This News

बकरीद पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ मनाने को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन की ओर से शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च बड़ा चौक से प्रारंभ किया गया जिसने मुस्लिम बाजार, पदम चौक, कालीबाड़ी चौक, जेपी चौक, भंडारीडीह, मोहनपुर, बोड़ो, पचंबा समेत अन्य इलाकों का भ्रमण किया। इस क्रम में लोगों से घरों में बकरीद की नमाज अदा करने, बेवजह भीड़ नहीं लगाने व सरकार की ओर से जारी कोविड-19 के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई।

साथ ही किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देते हुए हर जानकारी पुलिस प्रशासन को देने की भी अपील की गई।
इस फ्लैग मार्च में अनुमंडल पदाधिकारी विशालदीप खलखो, प्रशिक्षु आइएएस पियूष कुमार सिन्हा, सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी वन संजय कुमार राणा, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद थे।