Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया बकरीद का त्यौहार, घरों में अदा की गई नवाज

Share This News

ईद उल अज़हा यानी बकरीद का त्योहार गिरिडीह में शांति पूर्वक ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर इस्लाम धर्मावलंबियों ने कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा की और कुर्बानी दी गयी। ईदुल अज़हा के मौके पर गांडेय विधायक डॉ सरफ़राज़ अहमद ने भी अपने परिवार के सदस्यों के साथ कोविड 19 के निर्देशों का पालन करते हुए गिरिडीह स्तिथ अपने घर पर ही नमाज़ अदा की। नमाज़ के बाद सभी ने मुल्क में शांति और तरक्की की दुआएं मांगी।

साथ ही कोरोना जैसी महामारी से सभी महफूज़ रखने की दुआ भी मांगी गई। विधायक डॉ सरफ़राज़ अहमद ने मुल्क और क्षेत्र के लोगों को बकरीद पर्व की बधाइयां देते हुए अमन एवं शांति के साथ पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्व त्योहार आपसी भाईचारे का पैगाम देता है। सभी लोग सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए त्योहार को मनाए। उन्होंने लोगों से एक दूसरे की भावना का कद्र करते हुए सौहाद्रपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की।

Exit mobile version