Site icon GIRIDIH UPDATES

बालिकाओं का संरक्षण, संवर्द्धन की दिशा में पहल की अवश्यक्ता : जयप्रकाश वर्मा

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी में युवा मानस प्रवक्ता मारुतिनंदन पाण्डेय के आवास पर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रविवार को आयोजित विचार गोष्टी में गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाओ का लालन पालन,शिक्षा दीक्षा लिंगभेद रहित संस्कारयुक्त वातावरण में होना चाहिये । वर्तमान की बालिकाये भविष्य की नारियां होती हैं।

इनकी सुरक्षा से ही परिवार सुरक्षित रहता है। बेटियों को संस्कार देते है काश बेटो को भी संस्कारवान बनाते तो आये दिन जो बालिकाओं के साथ घटनाये घटित हो रही हैं निःसंदेय अंकुश लगेगा। घटनाओं की सिर्फ निंदा करने से नही बल्कि कठोर विधिसम्मत कार्रवाई व राज्य , केंद्र सरकार को बालिकाओ के संरक्षण, संवर्द्धन की दिशा में ठोस पहल करने की आवश्यक्ता है।

जल थल वायु सभी क्षेत्रों में बालिकाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन है। अभिभावकों को प्रेरित करना चाहिए। इनके सशक्तिकरण ,सर्वांगीण विकास,सुरक्षा के बगैर सभ्य,सशक्त समाज,राष्ट्र नवनिर्माण की परिकल्पना कदापि सार्थक नही होगी। पूर्व विधायक को रामचरितमानस व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। युवा मानस प्रवक्ता मारुतिनंदन पाण्डेय, युवा समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेयभाजपा जिला महामंत्री देवराज ने भी विचार ब्यक्त किये। उक्त अवसर पर पवन तनय, बिट्टू पाण्डेय,गोपालकृष्ण पाण्डेय सहित अन्य मौजूद थे।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version